मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बीजपुर ने जीता गोल्ड मेडल
Sonbhadra News - भदोही में आयोजित परीषदीय स्कूलों की मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर की टीम ने जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मिर्जापुर को 17-3 और भदोही को 15-11 से...
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भदोही में आयोजित परीषदीय स्कूलों की मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में सोनभद्र का प्रतिनिधित्व कर रही कंपोजिटी विद्यालय बीजपुर की टीम ने मिर्जापुर को 17-3 और भदोही को 15-11 से हराकर प्रथम स्थल हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। बच्चों के इस जीत पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सहित सभी अध्यापक हर्षित हैं। शिक्षक संकुल देव नारायण गुप्ता ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है, जो आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।