Housefull 5 trailer x reaction, users predicted oepning day and box office collection हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखकर यूजर्स ने की ओपनिंग डे की भविष्यवाणी, बोले-इतने करोड़ से होगी शुरुआत, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHousefull 5 trailer x reaction, users predicted oepning day and box office collection

हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखकर यूजर्स ने की ओपनिंग डे की भविष्यवाणी, बोले-इतने करोड़ से होगी शुरुआत

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस करीब 4 मिनट के ट्रेलर में शानदार सीन और एक मर्डर मिस्ट्री है। कुछ सीन तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखकर यूजर्स ने की ओपनिंग डे की भविष्यवाणी, बोले-इतने करोड़ से होगी शुरुआत

फिल्म हाउसफुल 5 लंबे समय से खबरों में बनी हुई थी। आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर ऑडियंस को सरप्राइज दे दिया है। ये फिल्म पहले से ज्यादा मजेदार होने वाली है। इस बार की कहानी क्रूज पर हुए एक मर्डर पर बेस्ड है। फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन जॉली हैं जो इस कहानी को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जॉली के किरदार में खूब हंसा रहे हैं। लेकिन असली कमाल तो संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की एंट्री पर होता है। इसके अलावा नाना पाटेकर का डांस सीक्वेंस है जो खूब हंसाने वाला है। हाउसफुल 5 के ट्रेलर को X यूजर्स ने भी जबरदस्त बताया है।

ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, एक यूजर ने लिखा, 'क्या क्रेजी ट्रेलर है। अक्षय कुमार ने मार ही डाला।' हर एक पंचलाइन कमाल की है', दूसरे युजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार वापस आ गया है भाई', ब्लॉकबस्टर ट्रेलर', एक और यूजर ने लिखा, ‘ये बस ट्रेलर था और इतना पागलपन’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चलो भविष्यवाणी कर ही देते हैं, 30-32 करोड़ की होगी ओपनिंग’, एक यूजर ने लिखा कि ये फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा कमाएगी।

फिल्म की मजेदार कास्ट करेगी एंटरटेन

बता दें, इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी खुद साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और डायरेक्शन की कमान संभाली है तरुण मनसुखानी ने। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, जॉनी लीवर और आकाशदीप साबिर जैसे शानदार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म 6 जून को थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।