पथरी ऐथल में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन
पथरी, संवाददातापथरी ऐथल में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजनपथरी ऐथल में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजनपथरी ऐथल में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजनपथरी ऐथल
पथरी, संवाददाता। एससीईआरटी की ओर से जनरल शाहनवाज हाईस्कूल ऐथल में मंगलवार को भारतीय भाषा समर कैंप आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार सिंघल ने सरस्वती की प्रतिमा के पास दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुरुमुखी के बारे में बताया। प्राथमिक विद्यालय सुभाषगढ़ के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार ने छात्र-छात्राओं को योग और व्यायाम से स्वस्थ रहने के बारे में बताया। समर कैंप दो जून तक चलेगा। कैंप में छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। सरकार द्वारा भाषा को लेकर की जा रही यह नई पहल है। इस अवसर पर सतीश कुमार सैनी, सलेख चंद, जितेंद्र चौधरी, अजय कुमार, विनोद कुमार जोशी, श्रीमती भावना चौहान, संदीप पाराशर, सपना रानी, मनोज शर्मा, हेमा, शिवकुमार, दीपक सौदियाल रितु, एसएमसी अध्यक्ष साजिद हसन, पीटीए अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।