स्वास्थ्य उपकेंद्र से उपकरण और दवाइयां चोरी, केस दर्ज
Sonbhadra News - शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र से इलाज के लिए रखे उपकरण और दवाईयां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। एनम अंशु प्रभा ने...

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज के लिए रखे उपकरण के साथ दवाईयां चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है। एनम अंशु प्रभा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 4 जनवरी को खड़िया बाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र गई तो सभी दरवाजे बंद मिले। उसके बाद 10 जनवरी को अपने खड़िया बाजार स्वास्थ्य के लिए केंद्र गई तो गेट खुला हुआ था। अंदर प्रवेश किया तो मरीजों के इलाज के लिए रखे उपकरण और दवाइयां आदि सामान चोरी हो गए थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।