Murder Investigation Launched After Young Man Found Dead in Dighul Village घर के पीछे युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMurder Investigation Launched After Young Man Found Dead in Dighul Village

घर के पीछे युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

Sonbhadra News - दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दीघुल गांव में बुधवार की सुबह घर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 16 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
घर के पीछे युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दीघुल गांव में बुधवार की सुबह घर के पीछे औधें मुंह एक युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। युवक पुराने मकान से खाना खाकर नए मकान पर सोने के लिए गया हुआ था। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दीघुल गांव निवासी 25 वर्षीय संतोष उर्फ दिनेश यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव दुद्धी में एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्य करता था। मंगलवार की रात वह अपने घर से खाना खाकर कुछ दूरी पर स्थित नए मकान पर सोने के लिए चला गया। सुबह जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसका बड़ा भाई आलोक नये मकान पर दिनेश को देखने गया। वहां जाकर देखा कि उसका जूता चारपाई के पास था और वह मौके पर नहीं था। ज़ब बड़े भाई ने उसे खोजने का प्रयास किया तो छोटे भाई दिनेश घर के ही पीछे औंधे मंुह मृत अवस्था में पड़ा मिला। यह देख वह चीखने चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाली प्रभारी दुद्धी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने इसकी गहनता से जांच पड़ताल शुरु का दी गई है। उधर मृतक के बडे़ भाई आलोक ने छोटे भाई दिनेश की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि युवक का शव घर के पीछे मिला है। मामले की जांच की जा रही है। शरीर पर कई चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के भाई आलोक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।