Road Repair Planned for 25 km Bakarihwa-Bijpur Route Before Monsoon बारिश से पहले गड्ढामुक्त होगा बकरिहवा-बीजपुर मार्ग, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRoad Repair Planned for 25 km Bakarihwa-Bijpur Route Before Monsoon

बारिश से पहले गड्ढामुक्त होगा बकरिहवा-बीजपुर मार्ग

Sonbhadra News - बीजपुर में 25 किलोमीटर लंबे बकरिहवा-बीजपुर मार्ग को बारिश से पहले गड्ढामुक्त कराने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। इस सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बनने से लोग परेशान हैं और दुर्घटनाएं भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 19 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से पहले गड्ढामुक्त होगा बकरिहवा-बीजपुर मार्ग

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गड्ढे में तब्दील 25 किलोमीटर लंबे बकरिहवा-बीजपुर मार्ग को बारिश से पूर्व गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कराएगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि लगभग 25 किमी लंबे बकरिहवा बीजपुर मार्ग को बारिश से पहले गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शीघ्र ही कार्य भी शुरु करा दिया जाएगा। बता दें कि बकरिहव से बीजपुर लगभग 25 किलोमीटर लंबे सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मानसून से पहले सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई, तो बारिश के मौसम में यहां आवागमन बेहद मुश्किल हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।