कंधे और लिंगामेंट का दूरबीन विधि से हुआ आपरेशन
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने बार-बार कंधा उतरने से परेशान एक ंकेग ककेक
सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने बार-बार कंधा उतरने से परेशान एक युवक की कंधे की रोटेटर कफ सर्जरी दूरबीन विधि से की। इसके अलावा एक बुर्जुग के घुटने का भी लिंगामेंट का आपरेशन कर नई जिंदगी दी। दोनों आपरेशन मेडिकल कालेज में पहली बार हुए हैं। आपरेशन सफल होने के बाद मरीज बेहतर महसूस कर रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के एक 23 वर्षीय युवक पिछले छह महीने से बार-बार कंधा उतरने के चलते परेशान था। उसने कई जगहों पर उपचार कराया, लेकिन आराम नहीं हुआ। प्राइवेट अस्पताल में गया तो आपरेशन करने की बात कही गई, लेकिन पैसा नहीं होने के चलते वह मेडिकल कालेज में पहुंचा। जहां पर राजकीय मेडिकल कालेज के आर्थोपेडिक सर्जन डा.अवनीश शाह को दिखाया। देखने के बाद उसको आपरेशन की सलाह दी गई। जिसके बाद बुधवार को युवक के कंधे की दूरबीन विधि से सर्जरी की गई। चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी पूरी तरीके से सफल रही है। इससे मरीज को बार-बार कंधा उतरने की समस्या नहीं होगी। इसी तरह से चतरा ब्लाक क्षेत्र के एक 45 वर्षीय अधेड़ को घुटने के लिंगामेंट में बराबर दर्द हो रहा था। जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ था। उसका भी आपरेशन दूरबीन विधि किया गया। जिससे वह भी पहले से बेहतर महसूस कर रहा है। राजकीय मेडिकल कालेज में दोनों आपरेशन पहली बार दूरबीन विधि से आर्थोपेडिक सर्जन डा.अवनीश शाह व उनकी टीम की तरफ से सफलता पूर्वक किया गया। चिकित्सक ने बताया कि बार-बार कंधे का उतर जाना जोड़ की अस्थिरता को दर्शाता है। जिसमें आम तौर पर कंधे की झिल्ली या लिगामेंट के फटने की सम्भावना होती है।
राजकीय मेडिकल कालेज में इस तरह के आपरेशन शुरू हो जाने से मरीजों को वाराणसी जाने से राहत मिलेगी। इससे मरीजों को कम पैसे में मेडिकल कालेज में उपचार हो सकेगा। इस तरह के मरीजों को वाराणसी जाने पर महंगे खर्च पर आपरेशन करना पड़ता है। लेकिन अब मेडिकल में इस तरह की व्यवस्था होने से मरीजों को राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।