दो बाइक सवारों को रौंद कर दीवार में घुसा बेकाबू ट्रक, एक की मौत
रेणुकूट -बीजपुर मार्ग पर कोल डिपो टर्निंग के पास शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे एक ट्रक ने बाइक पर आगे जा रहे दो लोगों को रौंद दिया। उसके बाद एक दीवार से जा टकराया । हादसे में एक बाइक सवार की मौक़े पर ही...

रेणुकूट -बीजपुर मार्ग पर कोल डिपो टर्निंग के पास शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे एक ट्रक ने बाइक पर आगे जा रहे दो लोगों को रौंद दिया। उसके बाद एक दीवार से जा टकराया । हादसे में एक बाइक सवार की मौक़े पर ही मौत हो गईं । दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय तेजू गुप्ता पुत्र हरीलाल, निवासी डूभा व 45 वर्षीय बाबूनंदन विश्वकर्मा पुत्र सीताराम विश्वकर्मा, निवासी नधिरा एक ही बाइक से शनिवार की सुबह बभनी बाजार से अपने घर जा रहे थे। उसी दिशा अम्बिकापुर से रेणुकूट की तरफ तेज गति से आ रहे एक ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए पुराने कोल डिपो दिवाल से जा टकराया।
इस हादसे में तेजू गुप्ता का शरीर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गईं। बाबूनंदन विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सुचना पर बभनी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी ने जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से ट्रक चालक और परिचालक फरार हो गए। ट्रक के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।