Stones were pelted on the Vandebharat Express going to New Delhi the incident in the moving train caused panic among नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, चलती ट्रेन में घटना से यात्रियों में मची अफरातफरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stones were pelted on the Vandebharat Express going to New Delhi the incident in the moving train caused panic among

नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, चलती ट्रेन में घटना से यात्रियों में मची अफरातफरी

  • पटना से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। यूपी के इटावा में सवंतनगर और बलरई स्टेशन के बीच वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया। चलती ट्रेन में पथराव से अफरातफरी मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, चलती ट्रेन में घटना से यात्रियों में मची अफरातफरी

पटना से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। इटावा के जसवंतनगर और बलरई स्टेशन के बीच वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। चलती ट्रेन पर पथराव से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन पर पत्थरबाजी के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। पथराव से सी वन कोच का शीशा टूट गया। अलीगढ़ में ट्रेन रोकी गई तो जांच पड़ताल की गई। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पत्थरबाजों की तलाश कर रही है।

दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 1174 पर कॉशन के चलते धीमी रफ्तार में होली स्पेशल 02435 वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी। गुरुवार शाम करीब 5:10 पर ट्रेन निकलने के दौरान दो-तीन पत्थर बोगियों की ओर फेंके गए। एक पत्थर सी वन कोच के शीशे में लगा और शीशा टूट गया। पत्थरबाजी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो ट्रेन को अलीगढ़ में अटेंड किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके पर उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को भेजा गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास मौजूद लोगों से भी जानकारी की जा रही है।

प्रयागराज मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि जसवंतनगर और बलरई रेलवे स्टेशन के बीच वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने से सी वन कोच का शीशा टूट गया। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पर रुकने पर जांच-पड़ताल की गई। आरपीएफ इटावा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी हुई ट्रेन