Humsafar and Gorakhdham will run from December 1 एक दिसंबर से बदले समय चलेगी हमसफर और गोरखधाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Humsafar and Gorakhdham will run from December 1

एक दिसंबर से बदले समय चलेगी हमसफर और गोरखधाम

रेलवे ने आनंद विहार हमसफर और गोरखधाम ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है। एक दिसंबर से चलने वाली ट्रेन में यह नई व्यवस्था लागू होगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 26 Nov 2020 10:03 AM
share Share
Follow Us on
एक दिसंबर से बदले समय चलेगी हमसफर और गोरखधाम

रेलवे ने आनंद विहार हमसफर और गोरखधाम ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है। एक दिसंबर से चलने वाली ट्रेन में यह नई व्यवस्था लागू होगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हिसार से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम ट्रेन की समय सारणी बदली गई है। गोरखधाम स्पेशल ट्रेन हिसार से अब शाम 4:15 के बजाए 5:00 बजे चलेगी। पर, ये ट्रेन का लखनऊ तड़के 4:50 बजे के बजाए अब तड़के 4:52 बजे आएगी।

इसी क्रम में लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली हमसफर ट्रेन अब लखनऊ पांच मिनट बाद पहुंचेगी। अभी लखनऊ में इस ट्रेन का समय रात 1:10 बजे है। पर अब रात 1:15 बजे आएगी।