मुंबई के सेंट्रल की तरह चारबाग, अयोध्या और वाराणसी स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं
मुंबई के सेंट्रल की तरह चारबाग, अयोध्या और वाराणसी स्टेशन पर सुविधाएं होंगी। पिछले दिनों उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा के साथ हुई बैठक में वेंडर्स ने कई सुझाव दिए थे।

मुंबई के सेंट्रल स्टेशन की तरह चारबाग, अयोध्या और वाराणसी में भी पॉड होटल की सुविधा जल्द मिल सकती है। पिछले दिनों उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा के साथ हुई बैठक में वेंडर्स ने कई सुझाव दिए थे। इसमें पीपीपी मॉडल पर लखनऊ मंडल के बड़े रेलवे स्टेशनों पर पॉड होटल का भी सुझाव आया है। यात्रियों की डिमांड और सुविधा को देखते हुए रेलवे के अफसरों को यह सुझाव पसंद आया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर विचार करते हुए इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा।
गौरतलब है कि पॉड होटल में छोटे-छोटे केबिननुमा (कैप्सूल की तरह) बेडयुक्त कमरे होंगे। पाड होटल में विश्राम के लिए कंपार्टमेंट की तरह पुरुष, महिला और दिव्यांगजन जन के लिए छोटे-छोटे कमरे बने होते हैं। कमरों में होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। इसमें फ्री वाईफाई, वॉशरूम, लगेज रूम, शावर रूम, कामन एरिया जैसी सुविधाएं मिलती हैं। टेलीविजन, चार्जिंग प्वाइंट और पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था रहती है। यह रिटायरिंग रूम की अपेक्षा सस्ता होता है।