Tractor-trolley returning from funeral three killed in badaun बदायूं में हादसा : अंतिम संस्कार से लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार, ट्रॉली पलटने से तीन की मौत , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTractor-trolley returning from funeral three killed in badaun

बदायूं में हादसा : अंतिम संस्कार से लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार, ट्रॉली पलटने से तीन की मौत

महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहे ट्रैक्टर सवार लोगों की ट्रॉली ओवरटक करने के चक्कर में खंती में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें अधिकांश साधारण रूप से चोटिल...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बदायूंMon, 12 April 2021 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं में हादसा : अंतिम संस्कार से लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार, ट्रॉली पलटने से तीन की मौत

महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहे ट्रैक्टर सवार लोगों की ट्रॉली ओवरटक करने के चक्कर में खंती में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें अधिकांश साधारण रूप से चोटिल होने के कारण घटनास्थल से ही अपने घर व कुछ निजी चिकित्सक से इलाज कराकर चले गए। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। वहीं एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कादरचौक से कादरबाड़ी जाने वाली रोड पर हुआ। 

इसी इलाके के गांव कचौरा निवासी कृपाल की पत्नी मायादेवी का रविवार रात निधन हो गया था। सोमवार को परिजन व गांव के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने कादरगंज गंगाघाट गये थे। वहां से लौटते वक्त दोनों ट्रैक्टरों के ड्राइवरों में आगे निकलने की होड़ मच गई। बताया जाता है कि पीछे से आ रहा ट्रैक्टर आगे चल रहे ट्रैक्टर के पास आया तो आगे वाले ट्रैक्टर के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान ट्रालियां आपस में टकराईं और पीछे वाली ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्राली में बैठे सोमवीर (55),  सुरेश (45) निवासीगण गांव मनुआनगला के अलावा कचौरा गांव का रब्बी अहमद (50) समेत रामवीर जसवीर, प्रमोद, भूदेव, अनोखे, ओमकार, रतनपाल, लाल सिंह व खूब सिंह आदि 23 लोग घायल हो गये। पुलिस गंभीर रूप से घायल सोमवीर, सुरेश, रब्बी अहमद को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल खूब सिंह को भर्ती कर लिया गया। एसओ ऋषिपाल सिंह ने बताया कि ओवरटेकिंग के कारण हादसे में तीन की मौत हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |