जग्गी बाबा की कुटी की सड़क उखड़ी
Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता जग्गी बाबा की कुटी की सड़क उखड़ीजग्गी बाबा की कुटी की सड़क उखड़ीजग्गी बाबा की कुटी की सड़क उखड़ीजग्गी बाबा की कुटी की सड़क उखड़ीजग

बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के जग्गी बाबा की कुटी बल्दीराय मार्ग विगत कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार बन गया था। इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुभर हो गया था। किसी प्रकार क्षेत्र को विकसित दिखाने के लिए जर्जर मार्ग को गड्ढा मुक्त किया गया। मार्ग का निर्माण होते ही सारी गिट्टी उभर कर बाहर आ गई। एक तरफ सरकार सड़क को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है। परंतु बलदीराय में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से बनाई गई सड़क बनते ही उखड़ने लगी। वर्षों से खराब सड़क की मरम्मत हुई परंतु बनते ही उखड़ने लगी।
ग्रामीण रंजीत सिंह ,दीलीप सिंह, कुलदीप, अरूण साहू ने बताया कि मार्ग के निर्माण होने के दो दिन बाद ही मार्ग पर बिछाई गई गिट्टी उभर कर बाहर निकल गई। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क की जांच करवाएं जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।