सुलतानपुर: कार सवार तीन बदमाश गिरफ्तार,जेल
Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता जयसिंहपुर पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया है। उनके

जयसिंहपुर, संवाददाता जयसिंहपुर पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया है। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों को जेल भेजने के साथ मौके से फरार उनके तीन साथियों की तलाश है। पुलिस की मानें तो बदमाश लूट की घटना करने वाले थे।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम क्राइम इंस्पेक्टर राम उग्रह कुशवाहा, उपनिरीक्षक प्रेम नरायन राजपूत टीम के साथ बगियागाव चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि एक कार से कुछ बदमाश शारदा सहायक नहर की पटरी बिरईपुर के पास पहुंचे हैं। वे अपने कुछ साथियों का इंतजार कर रहें हैं। इस पर तेजी दिखाते हुए पुलिस टीम बिरईपुर के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी ली तो उसमें जयसिंहपुर के अलावलपुर निवासी विश्वास तिवारी, गोशाइगंज के बहाउद्दीनपुर निवासी शास्वत सिंह व मोतिगरपुर के बेलहरी निवासी विनय तिवारी के पास से तलाशी में पुलिस को एक 12 बोर व एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा एक खोखा 12 बोर कारतूस, पांच जिंदा कारतूस 315 बोर, कार की नम्बर प्लेट बरामद हुई । पकड़े गए तीनों बदमाशों ने बताया कि हमारे तीन साथी बाइक से पीछे आ रहे हैं । पुलिस ने घेरा बंदी की बाइक की रोशनी में दूर से ही पुलिस को देख बदमाश बाइक छोड़ फायरिंग करते हुए अंधेरे में भाग निकले।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया,जांच में पता चला कि बाइक लखनऊ से चोरी की गई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि फायरिंग कर भागने वाले तीनों बदमाश ढरसोली निवासी आदित्य उर्फ हंटर,मैधन निवासी नवनीत पांडेय व आदित्य उर्फ आदि हैं हैं। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। भागने वाले बदमाशों की तलाश में उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।