Poor Road Conditions and Waterlogging at Community Health Center Cause Problems for Locals सीएचसी परिसर में जलभराव और गंदगी से दिक्कत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPoor Road Conditions and Waterlogging at Community Health Center Cause Problems for Locals

सीएचसी परिसर में जलभराव और गंदगी से दिक्कत

Sultanpur News - दोस्तपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खराब सड़कों और गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों और मरीजों को परेशानी हो रही है। हाल की बारिश ने इन गड्ढों को तालाब में बदल दिया है, जिससे जलभराव की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 14 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी परिसर में जलभराव और गंदगी से दिक्कत

दोस्तपुर, संवाददाता कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर के अंदर की बदहाल सड़कें और लंबे समय से मौजूद गड्ढे अब स्थानीय लोगों और मरीजों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। हाल ही में हुई हल्की बारिश ने इन गड्ढों को तालाब में तब्दील कर दिया है। जिससे अस्पताल परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर उत्तरी गेट की ओर से आने वाले मरीजों को इस जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

परिसर के भीतर बने चिकित्सकों के आवास की ओर जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है। उबड़-खाबड़ सतह और गहरे गड्ढों के चलते अस्पताल में आने वाले लोगों को वाहन ले जाने में काफी समस्या हो रही है। जलभराव की वजह से बाइक लेकर जाना भी मुश्किल भरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जलभराव न केवल आवागमन को प्रभावित कर रहा है। बल्कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।