Students Protest Against Deforestation in Hyderabad Urge for Environmental Protection सुलतानपुर: चार सौ एकड़ जंगल को नष्ट करने पर चिंता, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsStudents Protest Against Deforestation in Hyderabad Urge for Environmental Protection

सुलतानपुर: चार सौ एकड़ जंगल को नष्ट करने पर चिंता

Sultanpur News - पाराबाजार। आदर्श श्रीगोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने जंगल को

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 9 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: चार सौ एकड़ जंगल को नष्ट करने पर चिंता

पाराबाजार। आदर्श श्रीगोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने जंगल को नष्ट करने पर चिंता व्यक्त की है। हैदराबाद में 400 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर जंगल को नष्ट कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। कहा, वन्य जीव इधर-उधर भाग रहे हैं,इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मन दुखी और द्रवित है। पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ खिलवाड़ मानव जाति के लिए हानिकारक है। बच्चों द्वारा पोस्टर लहराकर विरोध दर्ज किया गया।

प्रिंसिपल संतोष कुमार मौर्य के द्वारा बताया गया कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा घृणित काम है। इस पर तुरंत रोक लगाया जाना नितांत आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधक डॉ. राम अभिलाष मौर्य बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हमारा आपका भी नैतिक कर्तव्य है इसलिए बच्चों ने अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया है। इसे सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है। विद्यालय के बच्चों के द्वारा पोस्ट के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया है। इस विरोध को समर्थन देने में विद्यालय के शिक्षक व सभी छात्र-छात्राओं की सहमति सामान्य तरीके से देखने को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।