Toll tax increased on all three expressways of UP UPDA released new rates know how much journey has become expensive यूपी में आगरा-लखनऊ समेत तीन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ा, नई दरें लागू, जानिए कितना महंगा हुआ सफर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Toll tax increased on all three expressways of UP UPDA released new rates know how much journey has become expensive

यूपी में आगरा-लखनऊ समेत तीन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ा, नई दरें लागू, जानिए कितना महंगा हुआ सफर

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है। इस पर चलने वाले वाहनों का टोल टैक्स बढ़ गया है। यूपीडा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बढ़ी हुई दरें लागू कर दी हैं।

Yogesh Yadav लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 31 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में आगरा-लखनऊ समेत तीन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ा, नई दरें लागू, जानिए कितना महंगा हुआ सफर

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है। इस पर चलने वाले वाहनों का टोल टैक्स बढ़ गया है। यूपीडा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बढ़ी हुई दरें लागू कर दी हैं। कार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन के लिए आगरा एक्सप्रेसवे पर अब 655 के बजाए 665 रुपये देना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वे पर 685 रुपये के बजाए 700 रुपये देना होगा। जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इस तरह के वाहनों के लिए अभी तक 620 रुपये देने होते थे अब इस पर 635 रुपये देने होंगे।

एनएचएआई ने भी पहले ही नेशनल हाईवे पर सफर महंगा करने की घोषणा कर रखी है। आज आधी रात यानी एक अप्रैल से यूपी के सभी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा। नेशनल हाईवे पर 5 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा रही है। टोल शुल्क बढ़ने से न केवल अपनी गाड़ी से सफर करने वालों की जेब ढीली होगी बल्कि ट्रकों का टोल बढ़ने से ट्रांसपोर्ट कंपनियों के खर्चे में वृद्धि होगी। इसका सीधा असर माल भाड़े पर पड़ेगा। इससे आम उपयोग की चीजें भी बढ़ जाएंगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-अयोध्या का सफर आज रात से महंगा, अब इतना देना होगा टोल टैक्स

इस तरह बढ़ गया टोल टैक्स

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पहले अब

टू व्हीलर/थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर 330 330

कार, जीप, वैन 2 या हल्का मोटर वाहन 655 665

हल्के व्यवसायिक वाहन हल्के माल यान या मिनी बस 1035 1045

बस बस या ट्रक 2195 2225

भारी निर्माण कार्य मशीन 3 से 6 घुरीय 3185 3225

विशाल आकार यान 7 या अधिक धुरीय 4095 4145

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहले अब

टू व्हीलर/थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर 345 350

कार, जीप, वैन 2 या हल्का मोटर वाहन 685 700

हल्के व्यवसायिक वाहन हल्के माल यान या मिनी बस 1090 1105

बस या ट्रक 2075 2100

भारी निर्माण कार्य मशीन 3 से 6 घुरीय 3380 3420

विशाल आकार यान विशाल आकार यान 7 या अधिक धुरीय 4330 4385

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहले अब

टू व्हीलर/थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर 310 315

कार, जीप, वैन 2 या हल्का मोटर वाहन 620 635

हल्के व्यवसायिक वाहन हल्के माल यान या मिनी बस 990 1000

बस या ट्रक 1985 2010

भारी निर्माण कार्य मशीन 3 से 6 घुरीय 3050 3085

विशाल आकार यान 7 या अधिक धुरीय 3920 3965