शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को डम्पर ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
अम्बेडकर नगर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यूपी के अम्बेडकर नगर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख हर किसी का कलेजा दहल गया। हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर भितरी (खड़वा) निवासी शुभम पुत्र रामफेर 23 वर्ष व दीपक पुत्र राम सुरेश 24 वर्ष अपने दोस्त की बारात जमुनीपुर के सैदापुर में गए थे।
बारात से लौटते समय टांडा-अकबरपुर मार्ग स्थित आरकेबीके एजेंसी, दहीरपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। दोनों परिवार युवकों की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। अचानक हादसे से हुई मौत के बाद दोनों परिवार सदमें में हैं। गांव में हुई दोनों मौतों से पूरे गांव में मातम पसरा है। हादसे के बाद से परिवार के लोग सदमें में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।
युवकों की मौत से माता, पिता बेहाल
सैदपुर भितरी (खड़वा) निवासी शुभम व दीपक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम के पिता रामफेर और दीपक के पिता राम सुरेश बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहाल हैं। इन दोनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि हमारा लाल अब इस दुनियां में नहीं है।