Bee Attack Injures Father Son and Woman in Unnao Village मधुमक्खियों के हमले से पिता-पुत्र समेत महिला जख्मी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBee Attack Injures Father Son and Woman in Unnao Village

मधुमक्खियों के हमले से पिता-पुत्र समेत महिला जख्मी

Unnao News - उन्नाव के बच्चूखेड़ा गांव में शुक्रवार को मधुमक्खियों के हमले से एक पिता, पुत्र और एक महिला घायल हो गए। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 12 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
मधुमक्खियों के हमले से पिता-पुत्र समेत महिला जख्मी

उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के बच्चूखेड़ा गांव स्थित खेत में शुक्रवार दोपहर मधुमक्खियों के हमला करने से पिता पुत्र समेत महिला को जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने धुआ कर किसी तरह मधुमक्खियों को भगा कर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बच्चूखेड़ा गांव के रहने वाले अधेड़ राम सुमेर पुत्र सुंदर शुक्रवार दोपहर अपने अट्ठारह वर्षीय बेटे शैलू तथा इसी गांव निवासी कुलदीप की छब्बीस वर्षीय पत्नी आरती देवी अन्य ग्रामीण के साथ खेत में नियमित रूप से काम कर रहे थे। तभी खेत के पास लगे पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते में किसी कारण से हलचल मच गई और सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियां उड़कर खेत में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ीं। मधुमक्खियों के हमले से रामसुमेर व उसका बेटा शैलू तथा आरती देवी के चेहरे, हाथ और गर्दन पर कई जगह डस लिया। मधुमक्खियों के डसने से तीनों चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर धुआ कर मधुमक्खियों को भगाकर किसी तरह उन्हें बचाया। उसके बाद तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शैलू की इलाज बाद हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से शरीर में एलर्जी और सूजन हो सकती है, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है। समय पर इलाज मिलने से तीनों की हालत फिलहाल सामान्य है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, मगर इतनी गंभीर स्थिति पहली बार देखी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि खेतों के पास लगे पुराने पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्तों को हटवाने की व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।