Celebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Tributes and Events स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा था अंबेडकर का धर्म, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Tributes and Events

स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा था अंबेडकर का धर्म

Unnao News - भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती की रही हर तरफ धूमभारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती की रही हर तरफ धूम

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 15 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा था अंबेडकर का धर्म

उन्नाव। संवाददाता। भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर हर तरफ धूम रही। स्कूल, ऑफिस, न्यायालय, राजनीति पार्टी कार्यालय, समाजसेवी संस्था ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके महान कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा अंबेडकर साहेब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। समाज में शिक्षा की अलख जगाई। उनका जीवन संघर्ष भारी परिस्थितियों में बीता, इसके बावजूद उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश के कीर्तिमान को विश्व पटल पर दर्ज किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में सदर विधायक पंकज गुप्ता, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा के अलावा सभी अफसरों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। विधायक ने कहा भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में बाबासाहेब का अतुलनीय योगदान है। बाबा साहेब ने नारी शक्ति, श्रमिक, दलित आदि सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। हमारी वर्तमान सरकार एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम सब उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे। सीडीओ ने कहा कि बाबासाहेब का पूरा जीवन विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों से भरा हुआ है। पूरी दुनिया को विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दिया। हम सभी लोग भी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन ईमानदारी पूर्वक कर तथा उनके सुझाए रास्ते पर चलकर उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकते है। इसी क्रम में अंबेडकर पार्क में सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह भिक्षु शांति रक्षित ने बुद्ध वंदना व त्रिशरण ग्रहण करवाकर किया गया। पार्क से शुरू हुई भीम यात्रा पूरन नगर, लोकनगर, गांधीनगर, टाइप टू कालोनी, बड़ा चौराहा, आवास विकास व छात्रावास में स्थापित बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पार्क में समापन हुआ। यात्रा में शामिल अंबेडकर अनुयायियों के जनसमूह के लिए भीम भोज कियाा। शहर व शुक्लागंज में यात्रा दौरान अंबेडकर का रूप धारण कर मौजूद लगभग आधा सैकड़ा से ऊपर बाइक सवार मार्गो पर चल रहे थे। चौराहों पर पहुंचने पर आतिशबाजी छुड़ने के बाद जय भीम के नारे लगाए जाते रहे। एसपी कार्यालय में एसपी दीपक भूकर व सीओ सिटी सोनम सिंह एवं अन्य उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

हर वर्ग को अंबेडकर में बढ़ाने की थी सोच

फोटो संख्या 9 सपा कार्यालय में जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते सपाई

सपा कार्यालय संविधान रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा भारतीय राजनीति में सबसे स्थायी विरासत संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका है, जो भारतीय संविधान की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिम्मेदार थी। इस दौरान पूर्व सांसद अन्नू टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीके त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष ओमेन्द्र लोधी पंकज, नरेंद्र लोधी, राजेश कुमार, अमन अंजुम आदि रहे।

भाजपा में शिक्षित समाज का सपना रहा टूट

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा की आज के समय में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों निजीकरण की तरफ बढ़ रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में महंगाई के कारण इस देश की 70 फीसदी आबादी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाएगी। बाबा साहब ने जो कहा था की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो इसे पिएगा वह दहाड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल तिवारी, शहर अध्यक्ष फैज फारुकी, हनुमंत सिंह, जंग बहादुर, सुभाष सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना आदि रहे।

चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को किया नमन

फोटो संख्या 3 नगर पंचायत औरास में जंयती समारोह के दौरान संबोधित करते चेयरमैन

औरास। नगर पंचायत औरास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को सशक्त, लोकतांत्रिक और समता मूलक राष्ट्र के रूप में गढ़ने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान राहुल, गंगाराम, उमेश मौर्य, निर्भय, अनुराग आदि रहे।

जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

बांगरमऊ। भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। नगर के मोहल्ला प्रेमगंज से शोभायात्रा निकाली गई। जय भीम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा स्टेशन रोड से हरदोई उन्नाव से नगरपालिका होते हुए बाईपास मार्ग स्थित बुद्ध विहार पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान सुनील गौतम, सुशील, अंकुर, अंकित, गुड्डू गौतम, आकाश, अजय, दिनेश, संतोष आदि रहे।

बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का किया प्रयास

सफीपुर। रविवार को बाबा साहब डॉ़ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का आहवाहन किया गया। विधायक बम्बालाल दिवाकर ने कहा कि भाजपा संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई ने देवगांव स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वाहन किया।

प्रतिमा स्थल को विकसित करने के लिए दिए 11 लाख

बीघापुर। भीमराव अंबेडकर की जयंती पर क्षेत्र के कई स्थानों में कार्यक्रम हुए। जगदीशपुर गांव में विधायक आशुतोष शुक्ला ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने प्रतिमा स्थल को विकसित करने के लिए निधि से 11 लाख रुपए देने व इंटरलाकिंग की मरम्मत कराने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि बाबा साहब व भाजपा के आदर्श पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव वाद एक जैसी विचारधारा है।

जयंती पर हुआ भंडारा

मोहान। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मोहान चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें डा. शैलेंद्र रावत, दिनेश गौतम, रंजीत, सुधीर, अनवर सिद्दीकी, डा. आंचल वर्मा, हयात रसूल आदि ने पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। इसी के साथ ब्लॉक में प्रमुख मीरा यादव, पूर्व विधायक राधे लाल सहित अन्य मौजूद रहे। डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में माधुरी सिंह, परिषदीय विद्यालयों में प्रीती वर्मा, ज्योति वर्मा,संध्या मौर्य,अमिता सिंह आदि ने जयंती मनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।