आपस में बाइकों के टकराने से युवक घायल
Unnao News - लखनऊ के हुसैनगंज मोहल्ले का सत्तरह वर्षीय हासिम अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था। लखनऊ मार्ग चौराहे पर दूसरी तेज बाइक से टकरा गया। पिता बच गए, लेकिन हासिम घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 21 April 2025 02:01 AM

बांगरमऊ। लखनऊ महानगर के हुसैनगंज मोहल्ला के रहने वाले सत्तरह वर्षीय हासिम रविवार को अपने पिता अब्दुल कुर्बान के साथ बाइक से एक गेस्ट हाउस आ रहा था। लखनऊ मार्ग चौराहे पर उसकी बाइक विपरीत दिशा से तेज गति आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। हादसे पिता अब्दुल कुर्बान तो बच गया। बेटा हासिम गिरकर घायल हो गया। पिता उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां गंभीर हालत देखर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।