Traffic Jam Chaos at Sonic Diversion Point Due to Breakdown डंपर खराब, हाईवे पर लगा भीषण जाम, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTraffic Jam Chaos at Sonic Diversion Point Due to Breakdown

डंपर खराब, हाईवे पर लगा भीषण जाम

Unnao News - शुक्रवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाईवे के सोनिक मोड़ पर एक डंपर के खराब होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। डंपर को हटाने में ढाई घंटे लगे, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 3 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
डंपर खराब, हाईवे पर लगा भीषण जाम

सोनिक। दही थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे के सोनिक मोड़ डायवर्जन प्वाइंट पर शुक्रवार सुबह जाम जैसे हालात बने। सुबह 11 बजे एक डंपर बीच हाईवे पर खराब हुआ तो उसे हटाने में ढाई घन्टे से ज्यादा का वक्त लग गया। सूचना पर पहुंचे पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी व यातायात पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर किनारे कराया तब जाकर वाहनों की रफ्तार लौटी। असल मे गंगा एक्सप्रेसवे का काम सोनिक के निकट चल रहा यहां निर्माण कार्य की वजह से दिसंबर के पहले से डायवर्जन चल रहा है। काम की रफ्तार इतनी धीमी रही कि यहां डायवर्जन खत्म नही हुआ।

अब यह परेशानी का सबब बन रहा। 200 मीटर तक एक ही लेन से गाड़ियां निकलती वाहन रेंगते नजर आते। डंपर, ट्रक, बस में खराबी आती तो कई कई घन्टे जाम लगता। शुक्रवार सुबह 11 बजे ऐसा ही हुआ। सोनिक के पास डंपर खराब हुआ तो जाम लग गया। कार्यदाई संस्था ने जेसीबी की मदद से किनारे कराया तब तक ढाई घन्टे लग गए। इस दौरान दो किलोमीटर तक वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। एक बजे के बाद जाम खुला तब यातायात बहाल होता नजर आया। तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मारी, बाल बाल बचे जाम के दौरान कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गालीमत रही की बाइक सवार बाल बाल बच गया लेकिम बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक सवार और डंपर चालक में आपसी समझौता होने के बाद दोनों अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए। धूल के गुब्बार से हर दिन हादसे गंगा एक्सप्रेस के लिए सोनिक के पास अंडरपास बनाया जा रहा है। यहां मिट्टी का भरान हुआ तो सड़क पर मिट्टी बिखरी नजर आती। धूल का गुब्बार परेशानी का सबब बनता पर कार्यदाई संस्था कोई ध्यान नही देती। हादसे होते बावजूद जिम्मेदार बेख़बर रहते। धूल के गुब्बार को खत्म करने के लिए पानी के छिड़काव की मांग राहगीर कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।