पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने परियर घाट पर प्रेमी युगलों के शवों का किया अंतिम संस्कार
Unnao News - चकलवंशी में प्रेमी युगल ने परिवार के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया। गांव में पहुंचने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। अंत में, दोनों का...

चकलवंशी। प्रेमी युगल के शवों का पुलिस ने गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दोनों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। शवों को अलग अलग उनके परिजनों ने ग्रामीणों और नाते रिश्तेदारों के साथ परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया है। माखी थाना क्षेत्र के लोचनखेडा गांव के रहने वाले पंकज लोधी का पडोसी की युवती चावली के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी कर नई जिंदगी का सपना देख रहे थे। दोनों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे और दूसरी जगह शादी की बात तय कर 20 अप्रैल को युवती को देखने के लिए लड़का पक्ष के लोग आने वाले थे, तभी दूसरी तरफ युवक के परिजन उसके लिए लड़की देख चुके थे और शादी की बात फाइनल होनी थी। जब प्रेमी युगल को इसकी जानकारी मिली कि दोनों के परिजन दूसरी जगह शादी तय कर रहे हैं। तभी दोनों ने मोबाइल पर बात की और अंत में तय किया कि जीते जी मिल नहीं सकते तो क्या हुआ? एक साथ मर तो सकते हैं। फिर दोनों ने निश्चय किया और गुरुवार दोपहर गांव के बाहर स्थित आम के बगीचे में एक ही पेड की अलग अलग डाल पर दुपट्टे और साड़ी का फंदा बना कर लटक गए। जब दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और अपनी जिद पर अफसोस करने लगे और आम सहमति बनी कि पुलिस को सूचना दिए बिना शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। मगर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद उनके शव परिजनों लेकर गांव पहुंचे। शाम को परिजनों ने परियर घाट पर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया और एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।