आंधी-बारिश के 36 घंटे बाद भी नहीं आई हिन्दूखेड़ा में बिजली
Unnao News - उन्नाव में गुरुवार सुबह आंधी और बारिश के बाद बिजली व्यवस्था 36 घंटे तक ठीक नहीं हो सकी। हिंदूखेड़ा गांव में 2000 लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर से जुड़ी...

उन्नाव। गुरुवार सुबह आंधी बारिश के बाद धड़ाम हुई बिजली व्यवस्था 36 घन्टे बाद भी पटरी पर नहीं लौट पाई। शहर से सटे हिन्दूखेड़ा गांव में दो हजार की आबादी को बिजली पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है। यहां ट्रांसफार्मर से गांव को गई लाइन को जोड़ने वाला पोल टूटकर झुक गया। लाइन टूटी तो आपूर्ति रुक गई। गुरुवार सुबह नौ बजे पहली सूचना ग्रामीणों ने जेई को दी। इसके बाद आश्वासन मिला कि बारिश रुकने के बाद पोल दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन ताज़्जुब देखिए कि 36 घन्टे बाद यानी शुक्रवार शाम पांच बजे तक व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पाई। ग्रामीण मुकेश, पंकज गौतम, अमन, रानू ने बताया कि बंथर कार्यालय में कई बार फोन किया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।