उन्नाव में वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत
Unnao News - उन्नाव के हाजीपुर गांव में एक शिक्षक विवेक गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक को एक वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने...

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित भट्ठे के पास गुरुवार सुबह वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ के राजाजीपुरम सपना अपार्टमेंट में रहने वाले 34 वर्षीय विवेक गुप्त उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर में सहायक अध्यापक थे। मौजूदा समय प्रियदर्शिनी नगर में किराये का कमरा लेकर रहते थे। गुरुवार सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर मार्ग स्थित कमल भट्टा से लगभग 500 मीटर पहले करोवन मोड़ से करीब चार किलोमीटर दूर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि विवेक मौके पर ही सिर के बल गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की है।
पत्नी ने 17 मार्च को बेटी को दिया था जन्म
विवेक के मौत की खबर मिलते ही परिजन बेहाल हो उठे। बताया जा रहा है कि विवेक की शादी तीन साल पहले शिवानी साहू के साथ हुई थी। 17 मार्च को शिवानी ने एक बेटी को जन्म दिया था। वह अपनी नवजात बच्ची के साथ ज्यादा वक्त भी नहीं बिता सके। विवेक माता-पिता की चार संतानों में तीसरे नंबर पर थे। उनके दो भाई और दो बहनें हैं। परिवार में शोक की लहर है और हर कोई इस असामयिक मौत से स्तब्ध है। साथी शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने विवेक को मिलनसार और कर्मठ शिक्षक बताया, जो बच्चों को शिक्षित करने के लिए हमेशा समर्पित रहते थे।
वाहन की तलाश के लिए खंगाले जा रहे कैमरे
सड़क हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।