अगवा बच्चे की हत्या कर जंगल में फेंका शव, कई जगह चोटों के निशान, 8 दिन से था लापता
- यूपी में देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा से आठ दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर खेलते हुए लापता बालक का शव बुधवार को खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है। अपहरण के बाद हत्या कर बालक का शव जंगल में फेंका गया था।

यूपी में देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा से आठ दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर खेलते हुए लापता बालक का शव बुधवार को खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है। अपहरण के बाद हत्या कर बालक का शव जंगल में फेंका गया था। परिजनों ने वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को हंगामा कर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया।
जानकारी के अनुसार राशिद का आठ वर्षीय बेटा साजिद 25 मार्च को घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने काफी तलाश की, पर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार को भायला मार्ग पर पुलिस को गन्ने के खेत में बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान साजिद के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि बालक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने के चलते परिजन हत्या होने की बात कह रहे हैं। साजिद के पिता राशिद ने अपने ससुरालियों पर बच्चे को उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए हत्या की तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में टीमें लगाकर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी देहात, सागर जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बालक की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है। जल्द आरोपियों को पकड़कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।