UP former minister s bahu was murdered in bedroom husband and boyfriend were found in room there was a liquor party यूपी में अब पूर्व मंत्री की बहू की बेडरूम में हत्या, कमरे में ही मिले पति और ब्वाय फ्रेंड, हुई थी शराब पार्टी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP former minister s bahu was murdered in bedroom husband and boyfriend were found in room there was a liquor party

यूपी में अब पूर्व मंत्री की बहू की बेडरूम में हत्या, कमरे में ही मिले पति और ब्वाय फ्रेंड, हुई थी शराब पार्टी

मेरठ में दिल दहला देने वाले मर्डर के बाद अब यूपी के ही झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की बेडरूम में ही हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या वाले कमरे में ही पुलिस को ब्वॉय फ्रेंड और पति मिले हैं। वारदात से पहले तीनों ने शराब पार्टी की थी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में अब पूर्व मंत्री की बहू की बेडरूम में हत्या, कमरे में ही मिले पति और ब्वाय फ्रेंड, हुई थी शराब पार्टी

यूपी में मेरठ के सौरभ हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि झांसी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पूर्व मंत्री की बहू की लाश बेडरूम में मिली है। महिला ने पति और ब्वॉय फ्रेंड के साथ बेडरूम में ही शराब पार्टी की थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और महिला की हत्या कर दी गई। किराएदार की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा। अंदर बेड पर महिला की लाश पड़ी थी और उसके बगल में ब्वॉय फ्रेंड सोया था। महिला का पति किनारे सोफे पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। महिला के चेहरे, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास का बेटा रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) और 3 बच्चों के साथ रहते हैं। बड़ी बेटी एंजल ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर पर आया था। मां संगीता, रोहित और पापा रविंद्र शराब के साथ बेडरूम में चले गए। अंदर से बेडरूम का दरवाजा बंद कर लिया। तीनों बच्चों को ऊपर किराएदार महिला के पास भेज दिया। अंदर काफी देर तक शराब पार्टी चलती रही।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

बेटी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद हम लोग नीचे आ गए और दूसरे कमरे में चले गए। तभी बेडरूम के अंदर से मारपीट की आवाज आने लगी। मां जोर-जोर से चिल्ला रही थी। मैं दौड़कर बेडरूम के पास गई। दरवाजा खटखटाया। रोहित ने थोड़ा सा दरवाजा खोला। उसने 100 रुपए दिए और कहा कि तुम बाहर जाओ कुछ ले लो जाकर। फिर रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया। फिर वह मां को पीटने लगा। मैं दौड़कर मकान की दूसरी मंजिल में रहने वाली किराएदार शकुंतला के पास गई और उन्हें बताया।

तब तक अंदर से आवाज शांत हो चुकी थी लेकिन शकुंतला ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, मगर दरवाजा नहीं खुला। शकुंतला ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। पुलिस आई तो बेडरूम अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो ब्वॉय फ्रेंड महिला के शव के बगल में लेटा था। पति सामने सोफे पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई है।

ये भी पढ़ें:मुस्कान अच्छी लड़की है, शातिर पत्नी साहिल की मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज
ये भी पढ़ें:पापा ड्रम में हैं... सौरभ की छह साल की बेटी को भी सब पता था, परिजनों का दावा
ये भी पढ़ें:ब्वॉय फ्रेंड बदलने की चाहत; नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने की गोली मारकर हत्या

कमरे से शराब की 3 बोतलें बरामद हुई हैं। संगीता के 3 बच्चे हैं, 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल का बेटा अंश है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार संगीता अहिरवार की डेडबॉडी उसके बेडरूम में मिली है। उसी रूम में महिला का पति और बॉयफ्रेंड भी मिले हैं। दोनों को हिरासत में लिया है। महिला की आंख और गले पर चोट के निशान हैं। फील्ड यूनिट ने सबूत जुटाए हैं। मौत कैसे हुई, ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।