UP Rain: यूपी में आज और कल होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी; जानें अन्य राज्यों का भी हाल
- UP Rain, Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया है। यूपी में आज और कल बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी है, जबकि पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है।

UP Rain, Weather Update 19 April: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। यूपी समेत कई राज्यों में इन दिनों आंधी तूफान, बारिश और बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि आज और कल भी बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 19 अप्रैल को हीटवेव चलेगी और फिर 20 अप्रैल से इसमें कमी आ सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 19 और 20 अप्रैल को आंधी तूफान का अलर्ट है। पूर्वोत्तर भारत में 22 अप्रैल को बारिश का नया दौर आने वाला है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में आंधी तूफान आया। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में ओले गिरे। इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 20 और 21 अप्रैल, हिमाचल प्रदेश में 19, उत्तराखंड में 19 और 20 अप्रैल, हिमाचल प्रदेश में 20 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 19 अप्रैल, उत्तराखंड में 19 और 20 अप्रैल को ओले गिरेंगे।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा में 19 अप्रैल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बारिश, आंधी का भी अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 19 अप्रैल को 60 की स्पीड से और 20 अप्रैल को 50 की स्पीड से हवाएं चलने वाली हैं। कई जिलों में आंधी तूफान, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में 19 अप्रैल, ओडिशा में 19 व 20 अप्रैल को आंधी तूफान, बिजली कड़कने का अलर्ट है। साथ ही, बारिश भी होगी। इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र में 19 अप्रैल, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 19-23 अप्रैल को आंधी पानी का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 22-25 अप्रैल को भारी बारिश होने वाली है।