UP Summer Special Train to Katihar Amritsar many Trains Canceled Check Schedule ट्रेनों का हेर-फेर करेगा परेशान, यूपी होकर चलेगी कटिहार-अमृतसर स्पेशल, कई कैंसिल, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Summer Special Train to Katihar Amritsar many Trains Canceled Check Schedule

ट्रेनों का हेर-फेर करेगा परेशान, यूपी होकर चलेगी कटिहार-अमृतसर स्पेशल, कई कैंसिल, देखें लिस्ट

  • गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ के चलते यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे एक महीने को कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। (05736) कटिहार-अमृतसर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक चलेगी। कटिहार स्टेशन से रात को 21:00 बजे रवाना होगी।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 5 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों का हेर-फेर करेगा परेशान, यूपी होकर चलेगी कटिहार-अमृतसर स्पेशल, कई कैंसिल, देखें लिस्ट

गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ के चलते यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे एक महीने को कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। (05736) कटिहार-अमृतसर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक चलेगी। कटिहार स्टेशन से रात को 21:00 बजे रवाना होगी। बरेली दूसरे दिन रात को 11:03 बजे और मुरादाबाद होते दूसरे दिन सुबह 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 23 मई से 27 जून तक अमृतसर से रात को दोपहर 13:25 बजे रवाना होगी। बरेली रात को 12:18 बजे आएगी। कटिहार दूसरे दिन रात को 23:45 बजे पहुंचेगी।

दो रेलखंडों में ब्लॉक होने के चलते थमेगी ट्रेनों की रफ्तार

इस सप्ताह रेलवे में गोण्डा-बाराबंकी रेलखंड के बीच घाघरा घाट स्टेशन और वाराणसी मंडल के घुघली स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। बरेली होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। ट्रेनों को पुनर्निर्धारण कर चलाया जाएगा। चार अप्रैल से 16 अप्रैल तक ब्लॉक रहेगा।

ये भी पढ़ें:छुट्टी पर रहते हुए करोड़ों के पेमेंट, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पर आरोप

गोण्डा-बाराबंकी ट्रैक के घाघरा घाट स्टेशन पर ब्लॉक

- पुनर्निधारणः 05, 08, 12 एवं 16 अप्रैल को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार 60 मिनट की देरी से चलेगी।

- नियंत्रणः 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष ट्रेन 6, 9, 13 व 16 अप्रैल, 2025 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

वाराणसी मण्डल के घुघली स्टेशन पर ब्लॉक

- 04 से 07 अप्रैल तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य होगा व 08 अप्रैल को नान इण्टरलॉक कार्य होगा।

- पुनर्निर्धारण : 5 अप्रैल को 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट की देरी से चलाई जाएगी। 7 अप्रैल को 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस से 120 मिनट की देरी से चलेगी।

- नियंत्रणः 5 अप्रैल को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर देरी से रखाना होगी।

ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान, 104 ने टिकट कराए रद्द

शुक्रवार को (12469) कानपुर सुपरफास्ट भी निरस्त होने से यात्रियों को दिक्कत हुई। (05577) आनंद विहार स्पेशल 18 घंटे विलंब से चल रही है, जबकि 19:30 बजे आने का समय है। दूसरे दिन रात दो बजे तक बरेली पहुंचेगी। (12203) अमृतसर गरीबरथ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 3.40 घंटा लेट थी। सुबह 9:11 बजे आने का समय है, यह ट्रेन दोपहर में 13:11 बजे तक पहुंची। यात्री प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे। शाम तक 104 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए।