UP Top News Today: बहराइच में तेंदुए से भिड़ गया किसान, बच्ची से रेप का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
हमला करने पर तेंदुए से बहराइच का किसान भिड़ गया। पंजे से छुड़ाकर खुद की जान बचाई। हमला करने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, लखनऊ में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित की मदेयगंज पुलिस से बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई।

UP Top News Today 28 May 2025: हमला करने पर तेंदुए से बहराइच का किसान भिड़ गया। पंजे से छुड़ाकर खुद की जान बचाई। हमला करने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना, कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत कुड़कुड़ीकुआं चौकी क्षेत्र के चहलवा गांव की है। यहां खेत की ओर जा रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। किसान तेंदुए से भिड़कर जैसे तैसे उसके पंजे से बचा। हालांकि ग्रामीण भी दौड़े और हांका लगाया। इस बीच वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, लखनऊ में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित की मदेयगंज पुलिस से बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपित कमल किशोर उर्फ भद्दर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद की गई है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पत्नी ने रची साजिश...पॉर्न वीडियो केस में आरोपी सरकारी डॉक्टर ने दर्ज कराया बयान
संतकबीरनगर में सरकारी आवास पर पॉर्न वीडियो बना कर बेचने के मामले में घिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.वरुणेश दूबे का सीएमओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने बयान दर्ज किया। इस दौरान उन्होंने पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी ने रची साजिश...पॉर्न वीडियो केस में आरोपी सरकारी डॉक्टर ने दर्ज कराया बयान
बुर्कानशीं की चाल देख बाजार में बवाल, नकाब हटा तो सब रह गए दंग; शरारत या साजिश?
नकाब हटाते ही उसका सच सामने आ गया।लोगों को शक हो गया कि कहीं उसकी साजिश समाज में कोई संदेश फैलाने की तो नहीं है। लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। लोग उसे पुलिस को सौंपना चाहते थे लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक वह भाग निकला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बुर्कानशीं की चाल देख बाजार में बवाल, नकाब हटा तो सब रह गए दंग; शरारत या साजिश?
घायल को पहुंचाएं अस्पताल, पाएं 25 हजार का इनाम; यूपी में लागू हुई राहवीर योजना
योगी सरकार ने केंद्र सरकार की ‘राहवीर योजना’ को उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया है। योजना के तहत सड़क हादसे में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन ऑवर यानी घटना के एक घंटे के अंदर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले शख्स को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: घायल को पहुंचाएं अस्पताल, पाएं 25 हजार का इनाम; यूपी में लागू हुई राहवीर योजना
छात्रा को कपड़े उतारने के लिए कहता था प्रोफेसर, गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड
मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की एक छात्रा ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर अश्लीलता और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में कालेज की प्रबंध समिति ने अब असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है। कालेज में प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक बुलाकर आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को निलंबित कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छात्रा को कपड़े उतारने के लिए कहता था प्रोफेसर, गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड