जल संरक्षण के लिए आपसी समंवय बनाएं
चम्पावत में जलागम परिषद उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने जल संरक्षण के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने जल संसाधनों के संरक्षण और पुनर्भरण के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता बताई। जल उत्सव...

चम्पावत। राज्य जलागम परिषद उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने विभागों से जल संरक्षण के लिए आपसी समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में उन्होंने जल संसाधनों के संरक्षण, पुनर्भरण व पुनर्जीवन की दिशा में ठोस प्रयास करने की जरूरत बताई। कहा कि सीएम धामी की प्राथमिकता में स्रोत संरक्षण, वर्षा जल संग्रण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन है। इसके लिए उन्होंने सारा व मनरेगा योजनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की जरूरत बताई। बताया कि एक से 15 जून तक जल उत्सव पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान श्रमदान, सफाई, सोखते गड्ढों का निर्माण, तालाबों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संग्रहण आदि कार्य किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।