up weather monsoon active dark dark clouds covered it will rain for three days UP Weather: यूपी में मॉनसून ऐक्टिव, छाए गहरे काले बादल; तीन दिन होगी बारिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather monsoon active dark dark clouds covered it will rain for three days

UP Weather: यूपी में मॉनसून ऐक्टिव, छाए गहरे काले बादल; तीन दिन होगी बारिश

पूर्वी यूपी में मॉनसून सक्रिय है। सोमवार तक पूर्वी यूपी के आसमान में गहरे काले बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर रिमझिम फुहारे गिरेंगी। गोरखपुर में मौसम सुहाना बना हुआ है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में मॉनसून ऐक्टिव, छाए गहरे काले बादल; तीन दिन होगी बारिश

UP Weather: पूर्वी यूपी में मॉनसून सक्रिय है। सोमवार तक पूर्वी यूपी के आसमान में गहरे काले बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर रिमझिम फुहारे गिरेंगी। गोरखपुर में शुक्रवार को मौसम बेहद सुहाना रहा। आसमान में काले घने बादल छाए रहे। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम है।

गोरखपुर के कई हिस्सों में गिरी रिमझिम फुहारें शुक्रवार को बादलों की सक्रियता बनी रही। महानगर के आसमान में काले घने बादल छाए रहे। शहर के कई हिस्सों में रिमझिम फुहारें गिरी हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जेल बायपास, चारगांवा, पादरी बाजार, खजांची चौराहा से लगायत कूड़ाघाट तक रुक-रुक कर कई चक्र में बारिश हुई। शाम में स्पोर्ट्स कॉलेज के आसपास भी रिमझिम फुहारें गिरी हैं। हालांकि विभाग के आंकड़ों में यह बारिश दर्ज नहीं है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास स्थित मौसम विभाग के कार्यालय पर वर्षा मापक रेन गेज मीटर लगा है। उस इलाके में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ट्रेस बारिश जारी किया है। विभाग के मुताबिक 0.1 मिलीमीटर से कम बारिश हुई है। बादलों की मौजूदगी से रात के तापमान में आंशिक इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह गुरुवार से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।

रिमझिम फुहारों ने आखिर सावन का अहसास कराया

लखनऊ में दिन भर जारी रही रिमझिम बारिश ने सावन का अहसास करा ही दिया। इस बार अब तक सावन के दौरान सूखे जैसी स्थिति बनी रही। पहली बार सुबह से लेकर देर रात तक हल्की बारिश जारी रही। दोपहर में कई बार तेज बरसात भी हुई। तीन बजे के बाद ऐसी बारिश हुई कि किसी का काम नहीं रुका।

लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है। गुरुवार रात शुरू हुई कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात शुक्रवार की रात तक जारी रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सामान्य से 503 फीसदी अधिक वर्षा हुई। यह 19.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जबकि सामान्य वर्षा 3.3 मिलीमीटर होनी चाहिए थी। इससे 6 गुना अधिक बरसात हुई है। हालांकि, इस मानसून में अब तक लखनऊ में सामान्य से करीब 14 फीसदी वर्षा कम हुई है। यहां अब तक 373.4 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी और हुई 321.8 मिलीमीटर। इसके बावजूद लगातार दो दिन की बरसात और बदली ने पूरी तरह से गर्मी और उमस से राहत दिला दी है।