खराब मौसम से दिल्ली के चार विमान वाराणसी डायवर्ट
Varanasi News - बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की दृश्यता सामान्य

खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की दृश्यता सामान्य से कम हो गई। जिसकी वजह से दिल्ली के चार विमान डायवर्ट हो बाबतपुर पहुंचे। वहीं, दुबई से उड़ान भरकर दिल्ली जा रहे मौसम और ईधन की कमी के चलते डायवर्ट बाबतपुर के लिये होना पड़ा। एक साथ काफी विमानों के डायवर्ट होने से यात्रियों की संख्या अधिक हो गई। जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6E 2007 मुंबई 143 यात्रियों को लेकर रात 11 बजे दिल्ली के लिये उड़ान भरकर रात 1:45 बजे पहुंचना था।
दिल्ली में खराब मौसम के चलते विमान डायवर्ट हो बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह 3:10 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। दिल्ली में मौसम सामान्य होने के बाद विमान बाबतपुर से वापस 1 घंटे की देरी के बाद सुबह 4:12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा। इसी तरह इसी एयरलाइन्स का विमान संख्या 6ई 1464 दुबई से अपने निर्धारित समय अनुसार उड़ान भरकर दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंचकर कई चक्कर लगाने लगा। विमान का ईंधन कम होने लगा चालक दल द्वारा नजदीकी वाराणसी एटीसी से संपर्क कर विमान में ईधन की कमी बताते हुए विमान को डायवर्ट सुबह 3:15 बजे बाबतपुर में सकुशल लैंडिंग हुई। इसके अलावा कोझिकोड (केरल) और पुणे से दिल्ली जाने वाले दो विमानों को डायवर्ट कर बाबतपुर उतारा गया।एयरपोर्ट पर अचानक चार विमानों की एक साथ लैंडिंग होने से टर्मिनल भवन में यात्रियों की संख्या अत्यधिक हो गई जिसे लेकर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट की समस्या को लेकर विमान यात्रियों ने एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर की। एयरलाइंस कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दिल्ली में मौसम सामान्य होने के बाद चारों विमानों ने वाराणसी से पुनः दिल्ली के लिए उड़ान भरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।