चक्रवात के चलते चमक-गरज के साथ बारिश
Varanasi News - वाराणसी में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवा के दबाव के कारण बारिश और ओले पड़े। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश और ओले की संभावना है। किसानों को चिंता है कि तेज बारिश से रबी फसल का उत्पादन...

वाराणसी। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवा के दबाव के सक्रिय होने से गुरुवार को मौसम ने करवट ली। इस कारण जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भोर में ओले पड़ने की चर्चा भी रही। हालांकि इस पुष्टि नहीं हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को भी जिले में तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और ओले पड़ने की आशंका है। इसके बाद शनिवार से धीरे-धीरे आसमान साफ होगा। अगले हफ्ते से पारा फिर जोर पकड़ेगा। उधर मौसम का रुख देखकर किसानों के माथे पर चिंता लकीरे पड़ गईं। वह कभी खेतों में तैयार फसल को तो कभी आसमान में उमड़े बादलों को देख रहे थे। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यदि तेज बारिश हुई तो रबी की फसल के उत्पादन पर इसका असर पड़ना तय है। इसके अलावा आम की फसल को भी नुकसान होगा।
मौसम हो गया सुहाना
पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से पिछले दिनों गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम सुहाना से राहत मिली। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश होने और हवा चलने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम हो गया था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार माह के अंतिम सप्ताह में पारा एक बार फिर चढ़ेगा। आर्द्रता में कमी वजह से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का फायदा मैदानी इलाकों को नहीं मिलेगा। इससे लोगों को गर्मी महसूस होगी। इसके बाद अप्रैल में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने अगले माह 10 से 12 तारीख के बीच एक बार फिर मौसम बदलने का पूर्वानुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।