जमीन बिक्री के 11 लाख धोखे से हड़पे, केस
Varanasi News - फूलपुर पुलिस ने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जगदीशपुर निवासी अक्षय कुमार राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसने 75 वर्षीय रामबच्चन की जमीन बिक्री के पैसे धोखे से अपने खाते में...

पिंडरा संवाद। फूलपुर पुलिस ने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी में जगदीशपुर निवासी अक्षय कुमार राजभर के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अक्षय ने जमीन बिक्री के 11 लाख रुपये धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। फूलपुर के थरी गांव निवासी 75 वर्षीय रामबच्चन ने बताया कि उन्होंने बीते साल जून में अपनी जमीन समोगरा के विशाल सोनकर को 20 लाख में बेची थी। बैनामा के समय परिचित जगदीशपुर निवासी अक्षय कुमार राजभर भी था।
अक्षय राजभर ने कहा कि डीडी की पूरी धनराशि आपके खाते में नहीं आ पाएगी। इसके लिए दूसरा खाता खुलवाना होगा। अक्षय की बातों पर विश्वास करके 18 जून को 2024 को मंगारी बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया और 15 लाख रुपये की डीडी जमा की। अक्षय ने धोखाधड़ी करते हुए ट्रांसफर प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराकर उसी दिन 11 लाख अपने खाता में ट्रांसफर करा लिए। राम बच्चन जब अपने पुत्र बिहारी के साथ 19 नवम्बर 2024 को बैंक पहुंचे। तब जानकारी हुई। आरोप है कि इसमें बैंककर्मियों की भी मिलीभगत थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।