कार की टक्कर से डिलीवरी ब्वॉय ने दम तोड़ा
नोएडा के सेक्टर-10 में एक लग्जरी कार ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय राहुल कुमार सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह फूड डिलीवरी का काम करता था और नई बाइक खरीदी थी। हादसे के बाद उसके पिता ने कार...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-10 में लग्जरी कार ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। उसके पिता ने फेज-1 थाने में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले सतेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा राहुल कुमार सिंह नामी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था। उसने 15 दिन पहले ही डिलीवरी करने के लिए नई बाइक खरीदी थी। छह अप्रैल की रात वह ड्यूटी समाप्त करके बाइक से घर लौट रहा था। सेक्टर-10 में फॉर्च्यूनर के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पिता ने आरोपी फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।