सनातन को बचाना है तो संस्कार को जीवंत रखना होगा: गिरिराज सिंह
पेज पांच लीड... शीतला मंदिर में आयोजित था चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव फोटो: 08, कैप्शन - बीहट में आयोजित चार दिवसीय

बीहट,निज संवाददाता। वासंतिक नवरात्र के मौके पर बीहट के मां शीतला मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव के समापन के मौके पर रूपम राम्या, चंद्रशेखर मिश्र, कल्याणी मिश्र तथा शांति झा ने जहां एक ओर अपने भक्ति गीतों व भजनों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं दूसरी ओर पंकज एंड बाबू झांकी ग्रुप वाराणसी के कलाकारों ने भाव नृत्य के जरिए लोगों को भावविभोर किया। केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मंदिर पुजारी महेश दास महाराज जी के साथ दीप प्रज्वलित कर अंतिम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंदिर के पुजारी ने आगत अतिथियों को माता के प्रसाद के चुनरी व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने माता शीतला तथा मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा आप करेंगे तभी धर्म आपकी भी रक्षा करेगा। जब तक सनातन है तभी तक हिन्दुस्तान भी है। आज सनातन की रक्षा मातृशक्ति कर रही है। सनातन को बचाना है तो संस्कार और संस्कृति को जीवंत रखना होगा। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन लोगों को समुदाय में एकत्रित होने और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि शीतल महोत्सव बेगूसराय का सबसे व्यवस्थित व सफल महोत्सव है। इसका स्वरूप होने वाले समय में और बृहद होगा। समापन समारोह की अध्यक्षता कन्हैया कुमार ने की। मौके पर आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार, डॉ. अमरेंदु, डॉ. संजीव, डॉ. सावन, डॉ..अविनाश, केशव शांडिल्य, जिला प्रियम रंजन, समाजसेवी संजय गौतम, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, यशस्वी आनंद, गुड्डू शांडिल्य, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, हर्ष राज, लक्की कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, रिकेश कुमार, अमित कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार, सभापति सिंह, बबलू सिंह, नितेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।