एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, आगंतुक पास पर रोक
Varanasi News - गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां सुरक्षा और रैंडम चेकिंग को बढ़ा दिया गया है, और आगंतुक पास पर 30 जनवरी तक पाबंदी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 24 Jan 2025 10:27 PM

बाबतपुर। गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हाई अलर्ट घोषित किया गया। यहां सुरक्षा और रैंडम चेकिंग बढ़ा दी गई। वहीं, आगंतुक पास पर 30 जनवरी तक पाबंदी लगाई गईं है। एयरपोर्ट पर आने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है। पांच चक्रों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरलाइंस कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विमान यात्रियों की जांच अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।