महिला कांस्टेबल ने बचाई वृद्धा की जान
Varanasi News - वाराणसी में रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल बबिता शर्मा ने एक बुजुर्ग महिला यात्री राजकुमारी की जान बचाई। ट्रेन के चलने के दौरान राजकुमारी प्लेटफार्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गई थीं। बबिता ने...

वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, कैंट की महिला कांस्टेबल की सजगता से गुरुवार को बुजुर्ग महिला यात्री की जान बच गई। दोपहर 2.42 बजे कोटा-पटना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-8 पर पहुंची। ठहराव के बाद गाड़ी चलने लगी। इसी दौरान लोहटिया निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी ओमप्रकाश और उनकी पत्नी राजकुमारी चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास करने लगे लेकिन राजकुमारी असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के पायदान के बीच में फंस गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में बेटी बॉबी एकदम प्लेटफार्म के किनारे पर आ गई। यह देखकर महिला कांस्टेबल बबिता शर्मा ने तत्परता और साहस दिखाते हुए राजकुमारी को ऊपर खींच लिया। साथ ही बॉबी को हटाया। ओमप्रकाश ने बताया कि वे परिजनों संग चंदौली में वैवाहिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।