Tragic Accident Trailer Runs Over Young Woman After Pressure Horn Scares Biker प्रेशर हॉर्न से घबराकर गिरी युवती को ट्रेलर ने कुचला, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic Accident Trailer Runs Over Young Woman After Pressure Horn Scares Biker

प्रेशर हॉर्न से घबराकर गिरी युवती को ट्रेलर ने कुचला

Varanasi News - गढ़वा मोड़ (हरहुआ) के पास बुधवार को ट्रेलर के प्रेशर हार्न की वजह से एक युवती बाइक से गिर गई और उसे ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में उसका भतीजा और एक 11 साल का बच्चा गंभीर घायल हो गए। चालक दुर्घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रेशर हॉर्न से घबराकर गिरी युवती को ट्रेलर ने कुचला

हरहुआ, संवाद। गढ़वा मोड़ (हरहुआ) के पास बुधवार को ट्रेलर के प्रेशर हार्न की वजह बाइक से गिरी युवती को ट्रेलर ने रौंद दिया। हादसे में भतीजा और एक बालक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला। पांडेयपुर के हरिशंकर पटेल की 26 वर्षीय बेटी मधु पटेल अपनी बड़ी बहन के घर बड़ागांव के गंगाकला गई थी। 19 वर्षीय भतीजे अमित पटेल के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी। बाइक पर ही उसकी बहन के घर परिवार का 11 साल का मयंक भी था। तीनों जैसे ही गढ़वा मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर चालक ने नजदीक से प्रेशर हॉर्न बजाया।

इससे अमित पटेल घबरा गया। बाइक समेत तीनों गिर पड़े। ट्रेलर मधु को रौंदते हुए निकल गया। जबकि अन्य दो जख्मी हो गए। सूचना पर बड़ागांव थाने के हरहुआ चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।