Tragic In-Flight Death of Woman from Mirzapur on Indigo Airlines Flight to Varanasi मुंबई के विमान में मिर्जापुर की महिला यात्री की मौत, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic In-Flight Death of Woman from Mirzapur on Indigo Airlines Flight to Varanasi

मुंबई के विमान में मिर्जापुर की महिला यात्री की मौत

Varanasi News - मुंबई से वाराणसी जा रही मिर्जापुर की महिला की विमान में मौत हो गई। उड़ान के 15-20 मिनट बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद विमान को औरंगाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मेडिकल टीम ने महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 8 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई के विमान में मिर्जापुर की महिला यात्री की मौत

बाबतपुर/वाराणसी, हिटी। मुंबई से वाराणसी के लिए हवाई यात्रा कर रही मिर्जापुर की महिला की रविवार देर रात विमान में ही मौत हो गई। विमान को औरंगाबाद एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यहां पुष्टि होने के बाद शव उतारकर विमान देररात वाराणसी पहुंचा।

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6-ई 5028 ने मुंबई एयरपोर्ट से शाम 7:25 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा। 15 से 20 मिनट के बाद ही परिजनों के साथ यात्रा कर रही मिर्जापुर निवासी महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। क्रू मेंबर ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन यात्री की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। विमान को डायवर्ट कर औरंगाबाद के छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच के बाद महिला यात्री के निधन की पुष्टि की। एयरपोर्ट प्रशासन ने परिजनों को शव के साथ उतार दिया। इसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हुआ, जो रात 1:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।