UP Board Exam 2025 Evaluation of Over 5 Lakh Copies Begins in Varanasi यूपी बोर्ड : परीक्षक जांचेंगे 15 दिन में पांच लाख से ज्यादा कॉपियां, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUP Board Exam 2025 Evaluation of Over 5 Lakh Copies Begins in Varanasi

यूपी बोर्ड : परीक्षक जांचेंगे 15 दिन में पांच लाख से ज्यादा कॉपियां

Varanasi News - वाराणसी में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होगा। चार केंद्रों पर 243 उप प्रधान परीक्षकों की देखरेख में 2557 परीक्षक 5 लाख से ज्यादा कॉपियों की जांच करेंगे। कॉपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 18 March 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : परीक्षक जांचेंगे 15 दिन में पांच लाख से ज्यादा कॉपियां

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार से बनारस के चार केंद्रों पर शुरू होगा। 15 दिन के भीतर 243 उप प्रधान परीक्षकों की देखरेख में 2557 परीक्षक पांच लाख से ज्यादा कॉपियों की जांच करेंगे। कॉपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। प्रदेश के विभिन्न जिलों की कॉपियों की जांच बनारस के चार केंद्रों पर होगी। इनमें दो पर इंटरमीडिएट और दो पर हाईस्कूल की कॉपियों की जांच की जाएगी। कॉपियों की जांच व्यवस्थित ढंग से करने के लिए दो साल पहले इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की कॉपियों के अलग-अलग मूल्यांकन की व्यवस्था बनाई गई थी। इसी व्यवस्था के तहत इस साल भी राजकीय क्वींस कॉलेज और प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में इंटरमीडिएट और भारतीय शिक्षा मंदिर और महाबोधि इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों की जांच की जाएगी। चारों केंद्रों पर कुल 243 उप प्रधान परीक्षक और 2557 परीक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। राजकीय क्वींस कॉलेज में 52 उप प्रधान परीक्षक और 497 परीक्षकों की तैनाती की गई है। प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज में 53 उप प्रधान और 500 परीक्षक होंगे। भारतीय शिक्षा मंदिर और महाबोधि इंटर कॉलेज में 79-79 उप प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैं। दोनों केंद्रों पर 768 और 792 परीक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षकों की संख्या पर गौर करने से यह भी साफ हो जा रहा है कि बनारस को इस बार मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल की ज्यादा कॉपियां दी जाएंगी। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरी प्रक्रिया कड़ी निगरानी में कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।