UP Police Recruitment Training for 1200 Recruits Including 300 Women Begins June 16 राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की तर्ज पर प्रशिक्षित होंगे रिक्रूट , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUP Police Recruitment Training for 1200 Recruits Including 300 Women Begins June 16

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की तर्ज पर प्रशिक्षित होंगे रिक्रूट

Varanasi News - वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 16 जून से 1200 रिक्रूट ट्रेनिंग में शामिल होंगे, जिनमें 300 महिलाएं हैं। प्रशिक्षण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 19 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की तर्ज पर प्रशिक्षित होंगे रिक्रूट

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त माोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षिओं के लिए होने वाली प्रशिक्षण संबंधी तैयारियों और आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी एवं पीटीसी मुरादाबाद के तर्ज पर अनुभवी, दक्ष एवं विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक विश्वस्तरीय शारीरिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण देंगे।

बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में नई भर्ती हुए रिक्रूट आरक्षियों के 16 जून से प्रारम्भ होने वाले जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स में 1200 रिक्रूट हैं। इसमें 300 महिला रिक्रूट भी हैं। जबकि जबकि 21 जुलाई से रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स में 500 महिला रिक्रूट आरक्षी शामिल होंगी। सीपी ने बताया कि प्रशिक्षण में तीनों नये कानूनों, डिजिटल साक्ष्य, फॉरेंसिक टूल्स, साइबर अपराध आदि नये तकनीक बताए जाएंगे। हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, स्पोर्टस, फायरिंग, परेड ड्रिल आदि का भी दिया प्रशिक्षण जाएगा। मूल्य आधारित प्रशिक्षण के तहत यूनिफार्म अनुशासन, आचरण, साफ्ट स्किल, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-भावना के साथ संवैधानिक मूल्यों का सम्मान आदि की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। बताया कि कमिश्नरेट में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारियों को आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ड्रोन/सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, वीवीआईपी सुरक्षा, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग, यातायात व्यवस्था, आपदा-प्रबन्धन, केस स्टडी आदि पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

कहा कि रिक्रूट आरक्षिओं के क्लास-रूम व छात्रावास में पर्याप्त प्रकाश, वेंटिलेशन, कूलर, वॉटर-कूलर, मोबाइल-चार्जिंग प्वाइंट, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों की जाली आदि की व्यवस्था करें। बताया कि उनके लिए स्वच्छ, शुद्ध व पोषणयुक्त भोजन के लिए अलग मेस की व्यवस्था रहेगी। पुलिस लाइन परिसर में ही दूध, ताजे फल, ब्रेड-बिस्किट, हल्के नाश्ते आदि खाद्य सामाग्री पुलिस कैंटीन में उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।