कैमरे लगाकर युवती के घर का बना रहा था वीडियो, केस दर्ज
Varanasi News - वाराणसी की एक युवती ने शादी से मना किया, जिसके बाद झारखंड का युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने युवती के घर के पास रहकर उसकी गतिविधियों की वीडियो बनाई और एडिटेड फोटो के जरिए धमकी दी। युवती के पिता की...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंक अफसर रही युवती ने शादी से मना किया तो झारखंड निवासी युवक पांडेयपुर आ पहुंचा। आरोप है कि शादी से मना करने पर एडिट फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। युवती के घर के निकट किराये पर रहकर उसके घर की गतिविधियों की वीडियो बना रहा था। युवती के पिता की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने झारखांड के गढ़वा जिले के आमर (मझियांव) निवासी आशुतोष पांडेय उसके पिता और बहन पर केस दर्ज किया है।
युवती के पिता के अनुसार उनकी बेटी 2023 में झारखंड के गढ़वा में ही एक बैंक में एक्जीक्यूटिव पद पर थी। उसी बैंक में आशुतोष पांडेय काम करता था। काम के दौरान ही बेटी से पहचान बनाकर नंबर लिया। बेटी से ही शादी का प्रस्ताव रखा। बेटी ने घर पर बात करने को कहा। इस पर आशुतोष के पिता ने युवती के पिता से संपर्क किया। युवती के पिता ने मना कर दिया गया। इसके बाद आशुतोष व्हाट्सएप चैट, बेटी के एडिट किये वीडियो और फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने लगा। वायरल करने की धमकी देने लगा। इसे लेकर बेटी ने अक्तूबर 2024 में बैंक के अधिकारियों से शिकायत की। बावजूद वह नहीं माना। तब बेटी को पांडेयपुर स्थित घर लेकर आ गये। पिता के अनुसार आशुतोष इसके बाद भी कूटरचित दस्तावेज, फोटो- विडियो तैयार कर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। 20 से 25 नंबर से फोन और मैसेज करता है। इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय नंबर भी हैं। बताया कि केवल बेटी ही नहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को भी मैसेज कर धमकी देता है। उसने पड़ोस के मकान में दो तीन माह से किराये का कमरा ले रखा है। व्यक्तिगत रूप से तथा हाईडिफनेशन कैमरा लगाकर परिवार के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखता है और लगातार धमकी दे रहा है। खुद की आत्महत्या, परिवार के लोगों की हत्या कर देगा। पिता ने बताया है कि बेटी और परिवार के सदस्य तनावग्रस्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।