When court sent girl with her lover family attacked police eight people including inspector were injured कोर्ट ने युवती को प्रेमी संग भेजा तो परिवार ने पुलिस कर दिया हमला, दरोगा समेत आठ घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When court sent girl with her lover family attacked police eight people including inspector were injured

कोर्ट ने युवती को प्रेमी संग भेजा तो परिवार ने पुलिस कर दिया हमला, दरोगा समेत आठ घायल

  • बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर एक युवती को प्रेमी के साथ भेजने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में प्रेमी के घर हमला बोल दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस पर थी पथराव कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिजनौर/जलीलपुरThu, 17 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट ने युवती को प्रेमी संग भेजा तो परिवार ने पुलिस कर दिया हमला, दरोगा समेत आठ घायल

यूपी के बिजनौर में कोर्ट के आदेश पर एक युवती को प्रेमी के साथ भेजने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में प्रेमी के घर हमला बोल दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस पर थी पथराव कर दिया, जिसमें एक दरोगा, तीन सिपाही समेत आठ लोग घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने 23 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गांव में तनाव की स्थिति के चलते पीएसी तैनात कर दी गई। गुरुवार को पूरे दिन गांव की गलियों में सन्नटा पसरा रहा और आरोपी पक्ष समेत कई अन्य ग्रामीण गांव से कहीं बाहर चले गए।

थाना चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर निवासी शिवानी पुत्री सुभाष सिंह का गांव निवासी हर्षवर्धन पुत्र दुष्यंत कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पूर्व शिवानी व हर्षवर्धन घर से फरार हो गए थे। शिवानी के पिता सुभाष ने हर्षवर्धन के खिलाफ अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद करते हुए बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां शिवानी ने स्वंय को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी हर्षवर्धन के साथ रहने की इच्छा जताई।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिवानी को हर्षवर्धन को सौंप दिया था, जिससे नाराज शिवानी के परिजनों ने बुधवार रात गांव में पंचायत बुलाई और प्रेमी युगल को गांव में न घुसने देने की ऐलान किया। इसके बाद कुछ देर बाद ही शिवानी पक्ष के लोगों ने हर्षवर्धन के घर पर हमला बोल दिया और हर्षवर्धन के परिजनों से जमकर अभद्रता की। हर्षवर्धन के परिजनों की सूचना पर पांडव नगर पुलिस चौकी के दरोगा यशवीर सिंह, सिपाही श्यामवीर सिंह, विजय कुमार व अमित कुमार को लेकर तुरंत गांव पहुंचे।

आरोप है कि पुलिस के समझाने के बावजूद हमलावरों ने एक न सुनी और उल्टा पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसमें सिपाही श्यामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दरोगा यशवीर सिंह, विजय कुमार व अमित कुमार भी चोटिल हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा यशवीर सिंह की सूचना पर सीओ चांदपुर भरत सोनकर व थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर भारी पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया।

23 नामजद, 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

पुलिस पर हमले के मामले में बुधवार रात ही दरोगा यशवीर सिंह की तहरीर पर चांदपुर थाने में 23 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पांच हमलावरों हरदीप सिंह, रोबिन, शिवकुमार, अर्जुन व अनिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में दिबशें जारी हैं।