Yogi minister Asim Arun takes big action before Amethi tour social welfare officer and babu suspended अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री का बड़ा ऐक्शन, समाज कल्याण अधिकारी और बाबू सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi minister Asim Arun takes big action before Amethi tour social welfare officer and babu suspended

अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री का बड़ा ऐक्शन, समाज कल्याण अधिकारी और बाबू सस्पेंड

  • अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री ने बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच के बाद मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी और प्रधान सहायक दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री का बड़ा ऐक्शन, समाज कल्याण अधिकारी और बाबू सस्पेंड

यूपी में भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का ऐक्शन जारी है। अमेठी जिले में समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी और प्रधान सहायक द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच के बाद योगी के मंत्री ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बुधवार को जिले के दौरे पर भी पहुंच रहे हैं।

गत दस मार्च को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इससे पूर्व प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आए थे। विवाद की जानकारी पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उप निदेशक को जांच का निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल और बाबू गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें:PM आवास योजना में लापरवाही पर योगी का सख्त एक्शन, नौ इंजीनियरों की सेवाएं समाप्त

बाबू गोकुल प्रसाद ने समाज कल्याण अधिकारी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उनके द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। बाबू ने जांच अधिकारी को साक्ष्य के साथ बताया था कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जबरन उनके मोबाइल से अपनी पत्नी के खाते में 40 हज़ार रुपये ट्रांसफर किया है। दूसरी ओर जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बाबू गोकुल प्रसाद पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी बाबू का कथित रूप से रिश्वत लेते हुए वीडियो जांच अधिकारी को सौंपा है।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है। विभागीय अधिकारी प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हैं, आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा।