Almora Municipal Corporation Approves Budget of 40 89 Crores for Development Projects नगर निगम को चमकाने में साल में 40.89 करोड़ होंगे खर्च, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Municipal Corporation Approves Budget of 40 89 Crores for Development Projects

नगर निगम को चमकाने में साल में 40.89 करोड़ होंगे खर्च

अल्मोड़ा नगर निगम की दूसरी बोर्ड बैठक हुई संपन्न अल्मोड़ा नगर निगम की दूसरी बोर्ड बैठक हुई संपन्न अल्मोड़ा नगर निगम की दूसरी बोर्ड बैठक हुई संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 30 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम को चमकाने में साल में 40.89 करोड़ होंगे खर्च

अल्मोड़ा, संवाददाता। नगर निगम की मंगलवार को दूसरी बोर्ड बैठक हुई। इसमें 40 वार्डों के पार्षदों ने नगर निगम को प्रस्ताव दिए। सदन ने एक साल में 40.89 करोड़ का अनुमानित व्यय स्वीकृत किया। प्रेशर टैंक युक्त वाहन खरीदने, जनरेटर खरीदने, तीन छोटे कूड़ा वाहन खरीदने, माल रोड में हाईटैक शौचालय बनाने आदि कार्यों को स्वीकृति दी गई। मंगलवार को मेयर अजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2024-25 में प्राप्त आय व व्यय का विवरण सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा कर बताया कि 2025-26 में नगर निगम की अनुमानित आय 39.33 करोड़ की आय होगी। वहीं, अनुमानित 40.89 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अवर अभियंता नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य के लिए तैयार किए आगणनों, सड़कों के पास शौचालयों की साफ-सफाई के लिए प्रेशर टैंक युक्त वाहन खरीदने, नए जनरेटर खरीदने, तीन छोटे कूड़ा वाहन खरीदने, निर्माण कार्य के लिए ठेकेदारी के पंजीकरण की समय सीमा दस मई करने, माल रोड में हाईटैक शौचालय के संचालन को टैंडर करने, बल्ढोटी में एमआरएफ स्थापित करने पर स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं, प्रबंधन व स्वामित्वधीन संपत्ति व प्रीमियम उपविधि पर और पटाल बाजार में वाहनों के प्रवेश पर शुल्क वसूली को टैंडर बुलाने के लिए कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया।

ऐतिहासिक धरोहरों का होगा संरक्षण

बैठक में प्रस्तावों के अलावा विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा हुई। इसमें ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने, दशहरा महोत्सव के लिए सड़क निर्माण, नंदा देवी मंदिर को भव्य रूप देने, जानवरों के आतंक को रोकने, सीवर लाइन के बचे हुए कार्य को पूरा करने, आधुनिक महिला शौचालयों के निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़, पाइप लाईनों को व्यवस्थित करने, वेंडिग जोन आवंटित करने, समस्याओं के निदान व टैक्स जमा के लिए डिजिटल माध्यम विकसित करने, ई लाइब्रेरी, सोलर हाईमास्ट लाइट व सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम को विकसित करने, नए पार्क बनाने, गौशाला बनाने आदि की बात कही।

ये रहे मौजूद

यहां नगर आयुक्त दिवेश शाशनी, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, पार्षद वैभव पांडे, वंदना वर्मा, अंजू बिष्ट, नवीन चंद्र आर्या, जानकी पांडे, पूनम त्रिपाठी, मीरा मिश्रा, आशा बिष्ट, एकता बर्मा, राधा मटियानी, अमित साह, श्याम पांडे, देवेश बिष्ट, भूपेंद्र जोशी, ज्योति साह, तुलसी देवी, नेहा टम्टा, एड. रोहित कार्की, पूनम वर्मा, गुंजन सिंह चम्याल, इंद्र मोहन सिंह भंडारी, राहुल जोशी, संजय जोशी, विजय कुमार भट्ट, दीप चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, कमल किरौला, अनूप भारती, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार आर्या, इंतेखाब आलम कुरेशी, रीना टम्टा, प्रदीप आर्या, गीता बिष्ट, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।