पूर्व सैनिकों ने की क्वारब सड़क को सुधारने की मांग
अल्मोड़ा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुई बैठक अल्मोड़ा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुई बैठक अल्मोड़ा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुई बैठक
अल्मोड़ा, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। क्वारब सड़क के सुधारीकरण, अतिक्रमण पर कार्रवाई आदि की मांग की। बुधवार को नंदा देवी परिसर में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि नगर में अतिक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से सिर्फ फड़ व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है, लेकिन बड़े व्यवासियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्वारब सड़क को क्षतिग्रस्त हुए एक साल का समय हो गया है, लेकिन अब भी सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। पूर्व सैनिकों ने अतिक्रमण पर कार्रवाई, क्वारब सड़क को बारिश के मौसम से पहले सुधारने, खराब सोलर लाइटों को ठीक करने, धारानौला से करबला, शिखर होते हुए विकास भवन तक टैम्पो या सिटी बस चलाने की मांग की। वहीं, सदस्य कै. महेंद्र सिंह मनराल के पुत्र के लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई भी दी। यहां संरक्षक पीजी गोस्वामी, अध्यक्ष केशव दत्त पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद गिरी, सुरेंद्र लाल टम्टा, हरीश बिष्ट, आनंद सिंह, दान सिंह बिरोड़िया, नरेंद्र वर्मा, सुरेश सिंह असवाल, रघुवीर सिंह सांगा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।