Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHeavy Rain Causes Water Infiltration in Almora House Damages Reported
रानीधारा में घरों में घुसा बारिश का पानी
अल्मोड़ा के रानीधारा रोड पर विवेकानंद स्कूल के पास एक घर में बारिश का पानी घुस गया, जिससे भवन स्वामी अरुण पंत को नुकसान हुआ। हाल ही में सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हुआ था, लेकिन बंद नालियों के कारण...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 10 April 2025 12:05 PM
अल्मोड़ा। रानीधारा रोड पर विवेकानंद स्कूल के पास एक घर में बारिश का पानी घुस गया। इससे भवन स्वामी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। तीन माह पूर्व ही रानीधारा मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हुआ है। सड़क किनारे नालियां बनाई गई हैं, लेकिन नालियां पूरी तरह से बंद हैं। बुधवार देर शाम हुई बारिश से पानी की निकासी नहीं हो पाई। इससे अरुण पंत के आवासीय घर में बारिश का पानी घुस गया। सूचना के बाद गुरुवार को नगर निगम ने बंद नालियों को खुलवाने के लिए टीम मौक पर भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।