Massive Influx of Devotees at Jageshwar Dham After Holi Holidays जागेश्वर में बाबा के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMassive Influx of Devotees at Jageshwar Dham After Holi Holidays

जागेश्वर में बाबा के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब

होली के बाद जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए, लेकिन लंबी कतारों का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम से भक्तों का आना शुरू हुआ और रविवार सुबह चार बजे से कतारें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 16 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जागेश्वर में बाबा के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब

होली के अवकाश के बाद जागेश्वर धाम में रविवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं, भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। शनिवार शाम से ही जागेश्वर में भक्तों के आने सिलसिला शुरू हो गया था। इससे जागेश्वर, आरतोला, पनुवानौला सहित आसपास के सभी होटल और रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हो गए थे। कई श्रद्धालुओं को कमरा नहीं मिलने से मायूस होकर अल्मोड़ा लौटना पड़ा। रविवार सुबह करीब चार बजे से धाम के बाहर भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। बाबा के कपाट खुलते ही लोग दर्शन को लाइन लगाकर कतार में खड़े हो गए। दोपहर होते-होते यह कतार करीब दो किमी दूर तक जमा हो गई। भक्तों ने मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, कालसर्प पूजन, जाप, हवन आदि अनुष्ठान सम्पन्न कराए। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। भीड़ नियंत्रण के लिए आरतोला चौकी प्रभारी एसआई बीजी गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। जागेश्वर से दो किमी पीछे तक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतारें लगी हैं। वहीं आरतोला पार्किंग फुल होने से लागों को अपने वाहन सड़क किनारे ही खड़े करने पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।